Income Tax छूट सीमा हो सकती है 5 Lakh, Modi Govt दे सकती है ये तोहफा | वनइंडिया हिंदी

2019-01-15 154

Income Tax exemption limit may go up to Rs 5 lakh per year in interim budget. ncome Tax return filing: With middle-class apathy on the rise, Finance Minister Arun Jaitley may double the income tax exemption threshold for the salaried from the present Rs 2.5 lakh to Rs 5 lakh while also reinstating tax-free status for medical expenses and transport allowance, providing some relief to the section already under strain since demonetisation.Watch Video

इनकम टैक्स छूट सीमा हो सकती है 5 लाख, मोदी सरकार दे सकती है ये तोहफा | 1 फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बजट को लेकर नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि वित्त मंत्री इस बजट में आयकर में छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर सकते हैं. सरकार के इस कदम से नौकरीपेशा करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.मध्य वर्ग को राहत देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर सकते हैं, जो वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख रुपए से बढ़कर 5 लाख रुपए हो सकता है, जबकि मेडिकल खर्चो और परिवहन भत्ते को भी फिर से बहाल कर सकते हैं. इससे नोटबंदी के कारण बेहाल मध्य वर्ग को थोड़ी राहत मिलेगी.देखें वीडियो

#ArunJaitley #IncomeTax #TaxSlab #ModiGovt